पुलिस का कारनामा: नाबालिग को बालिग बनाकर भेज दिया जेल, छात्र ने लगा ली फांसी, परिवार ने खाकी पर लगाया ये आरोप

0
194
उत्तर प्रदेश । कन्नौज जिले में पुलिस का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक नाबालिग छात्र को बालिग दिखाकर जेल भेज दिया। रविवार की देर शाम जेल में छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार को पुलिस द्वारा छात्र को बालिग बनाए जाने की बात सामने आने के बाद परिजन अब कोर्ट में न्याय के लिए गुहार लगाएंगे।
पुलिस की मनमानी का यह मामला इंदरगढ़ थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने कस्बे के किशोर को एक किशोरी से दुष्कर्म के मामले में बीती 24 मार्च को जेल भेज दिया था। किशोर ने रात रविवार को जिला जेल में सप्लाई पाइप लाइन में कपड़े से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार को जब पोस्टमार्टम के पहले पता चला कि किशोर को 21 साल का बताकर पुलिस ने जेल में रखा तो परिजनों के साथ आए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।
मृतक के पिता ने बताया कि बेटे ने इसी साल इंटरमीडिएट की परीक्षा दी है। हाईस्कूल के सर्टिफिकेट में उसकी आयु 05.04 2005 अंकित है। उन्होंने पुलिस पर नाबालिग को बालिग बनाकर उसे जेल में रखने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में वाद दायर करने की बात कही है। इस संदर्भ में एसपी प्रशांत वर्मा का कहना है कि पुलिस की जांच पड़ताल में आरोपी बालिग था। उस समय आरोपी के परिजनों ने भी कोई संदेह भी नहीं बताया था। नियमों के अनुसार ही उसे को जेल भेजा गया था।