पुलिस का छापा: होटल में ऐसे हाल में मिले तीन प्रेमी युगल, देखकर शर्म से झुक गईं पुलिस की नजरें

0
567

न्यूज डेस्क। फिरोजाबाद हाईवे पर उसायनी स्थित एक होटल में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पुलिस की गाड़ियां सायरन बजाते हुए यहां पहुंच गईं। पहले तो किसी को कुछ समझ नहीं आया। पुलिस ने होटल को घेरते हुए तलाशी अभियान शुरू कर दिया। पुलिस कार्रवाई से होटल कर्मचारियों के होश उड़ गए। मौका पाकर होटल संचालक, मैनेजर और अन्य लोग भाग निकले। इस दौरान होटल से पुलिस ने तीन प्रेमी युगल आपत्तिजनक हालत में पकड़े। इनसे पूछताछ करने के बाद परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया गया।

 

 

पुलिस अधिकारियों ने होटल को सील करते हुए संचालक के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस को हाईवे किनारे, एटा रोड के होटलों में अनैतिक कार्यों की शिकायतें मिल रहीं थीं। शुक्रवार दोपहर साढ़े बारह बजे तहसीलदार डॉ. संतराज सिंह बघेल, सीओ अभिषेक श्रीवास्तव, एफएसओ देवेंद्र कुमार, टूंडला थाना प्रभारी राजेश कुमार पांडेय ने उसायनी वैष्णोधाम मंदिर से चंद कदम की दूरी पर संचालित हो रहे होटल जीआरजे में छापा मारा। हां तीन युगल आपत्तिजनक हालत में मिले। प्रेमी युगलों को इस हालत में देख पुलिस टीम की भी शर्म के नजरें झुक गईं। छापे के बीच में ही होटल संचालक, मैनेजर और अन्य लोग भाग निकले। तहसीलदार डॉ. संतराज सिंह ने बताया कि होटल को सील कर दिया गया है।यह पहला मौका नहीं है जब टूंडला से फिरोजाबाद के बीच स्थित होटलों में अनैतिक कार्यों को लेकर कार्रवाई की गई हो। इससे पूर्व भी जीआरजे होटल सहित टूंडला के कई होटलों, गेस्ट हाउसों पर तत्कालीन एसडीएम डॉ. बुसरा बानों ने छापा मारकर कई जोड़ों को होटलों से पकड़ा था। कुछ समय बाद ही ये होटल फिर से गुलजार हो गए।