पेपर लीक पर सचिन पायलट ने उठाया सवाल, बोले-ये तो जादूगरी हो गई भाई; वायरल हो रहा है वीडियो

164

न्यूज डेस्क।राजस्थान में हुए पेपर लीक के मुद्दे पर बयान देकर सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने एक बार फिर माहौल को गर्म कर दिया है। सचिन पायलट एक के बाद एक सभाओं को संबोधित करते हुए झुंझुनूं पहुंचे थे। यहां उन्होंने राजस्थान में लीक हुए पेपर (Rajasthan Paper Leak) का जिक्र करते हुए इशारों ही इशारों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gahlot) पर हमला बोला है।

सभा में क्या बोले सचिन पायलट?
सचिन पायलट ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “कहा जा रहा है कि कोई अफसर जिम्मेदार नहीं है। पेपर तिजोरी में बंद होता है। तिजोरी में बंद पेपर बाहर बच्चों तक कैसे पहुंच गया। यह तो जादूगरी हो गई।” बता दें कि एक दिन पहले अशोक गहलोत ने कहा था कि पेपर लीक में कोई नेता और अधिकारी शामिल नहीं है। इसके बाद आये सचिन पायलट के बयान को अशोक गहलोत के बयान का जवाब माना जा रहा है।

 

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर सचिन पायलट के बयान का वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @jabarsingh5 यूजर ने लिखा कि अशोक गहलोत ने राजस्थान में कांग्रेस की ऐसी हालत कर दी है कि न खुद सीएम बन पाएंगे और न ही सचिन पायलट को सीएम बनने देंगे। हम तो डूबेंगे, तुमको भी ले डूबेंगे। @ChetanG93633725 यूजर ने लिखा कि सचिन पायलट ने जादुगरी का मतलब अच्छे से समझा दिया है।

@arvindchotia यूजर ने लिखा कि जिन जिन को यह लगता था कि सचिन पायलट पेपर लीक के मुद्दे पर नहीं बोलते हैं, उनकी शिकायत अब दूर हो जानी चाहिए। @RakheeRathore_ यूजर ने लिखा कि इस जादूगरी के लिए आपका आभार सचिन पायलट जी, सर्दी में भी गर्मी का अहसास करवा दिया आपने, अब यह सिलसिला रुकना नहीं चाहिएl क्या मुखिया जी इस पर अपने विचार व्यक्त करेगें?

बता दें कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट (Ashok Gahlot vs Sachin Pilot) के बीच तकरार काफी समय से चल रही है। समय-समय पर दोनों नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी भी देखने को मिलती है। एक बार तो सचिन पायलट अपने समर्थक विधायकों के साथ बगावत पर उतर आये थे, तब कांग्रेस के तमाम नेताओं ने बीच बचाव कर मामले को सुलझाया था लेकिन रह-रहकर दोनों नेताओं के बीच जुबानी जंग चलती रहती है।