ज्योतिष शास्त्र अनुसार ग्रह एक निश्चित अवधि पर गोचर करके शुभ और अशुभ योग बनाते हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि सूर्य देव मकर राशि में स्थित हैं और फिर बुध देव ने मकर राशि में प्रवेश किया है। जिससे बुधादित्य राजयोग (Budhaditya Rajyog) बना है। जिसका प्रभाव सभी राशियों के लोगों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं भी है जिनको बुधादित्य राजयोग बनने से धनलाभ और उन्नति के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए बुधादित्य राजयोग शुभ फलदायी साबित हो सकता है। वहीं आपकी गोचर कुंडली में बुध और मंगल का नवपंचम योग बन रहा है। वहीं बुध आपके धन और एजूकेशन के स्वामी हैं। वहीं मंगल देव आपके विवाह स्थान पर स्थित हैं। वहीं बुधादित्य योग आपके नवम भाव पर बन रहा है। जिससे आपको भाग्य का साथ मिल सकता है। साथ ही इस अवधि में आप काम- कारोबार के सिलसिले से यात्रा भी कर सकते हैं। वहीं इस समय जो आपके अटके हुए काम थे उसमें सफलता मिल सकती है। साथ ही यह समय प्रतियोगी छात्रों को शुभ साबित हो सकती है। मतलब किसी परीक्षा में सफलता मिल सकती है।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
बुधादित्य राजयोग आप लोगों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से पंचम भाव में बनने जा रहा है। जिसे संतान, उच्च शिक्षा और संतान का भाव माना जाता है। नौकरीपेशा जातक अगर अपनी नौकरी में बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं तो उन्हें उसमें सफलता हासिल हो सकती है। साथ ही इस समय विद्यार्थी किसी उच्च संस्थान में एडमिशन ले सकते हैं। वहीं इस समय जो छात्र संतान पाने के इच्छुक हैं, तो उनको संतान की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही इस समय आपको प्रेम- विवाह में भी सफलता मिल सकती है।
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए बुधादित्य राजयोग अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह योग आपको कर्म भाव में बन रहा है। जिससे इस समय बेरोजगार लोगों को नई नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही व्यापारी वर्ग के लोगों के लिए भी यह अवधि काफी हितकारी साबित होगी। इस दौरान आपके व्यापार में उन्नति होगा। वहीं इस समय आप कारोबार का विस्तार कर सकते हैं। वहीं नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारी मिल सकती है।कार्यक्षेत्र के लिहाज से भी यह अवधि बहुत शानदार रहेगी। जो लोग अपने जीवनसाथी के नाम से व्यापार करते हैं यह अवधि उन्हें खूब सफलता दिलाने वाली रहेगी। वहीं इस अवधि में अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।
मकर राशि (Makar Zodiac)
बुधादित्य राजयोग मकर राशि के जातकों को लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से लग्न भाव में बन रहा है। इसलिए कार्यक्षेत्र के लिहाज से भी यह अवधि बहुत शानदार रहेगी। जो लोग अपने जीवनसाथी के नाम से व्यापार करते हैं यह समय उन्हें खूब सफलता दिलाने वाली रहेगी। वहीं इस समय आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही इस समय नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में अतिरिक्त कार्यभार मिल सकता है।