कोलकाता। अजब प्रेम की गजब कहानी तो आपने कई सुनी होगी,मगर हम जो कहानी आपको बताने जा रहे हैं उसकी शुरुआत फेसबुक (Friendship on Facebook) पर हुई थी। जहां एक (girl reached India from Bangladesh by swimming river to marry lover) बांग्लादेशी युवती अपना प्यार हासिल करने के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी।
बताया जा रहा है कि एक 22 साल बांग्लादेशी युवती भारत के अपने प्रेमी से शादी करने के लिए तैरकर सीमा पार की ली। उसने पहले सुंदरबन के जंगली इलाके को पार किया। इसके बाद उसने करीब एक घंटे तक तैराकी करते हुए भारत की सीमा में प्रवेश किया और अपने जीवनसाथी से मिली।
0.फेसबुक पर हुई थी दोस्ती
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला की पहचान कृष्णा मंडल के रूप में हुई है। बांग्लादेशी महिला की फेसबुक पर अभिक मंडल से दोस्ती हुई। धीरे-धीरे बातचीतके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई।
कृष्णा के पास पासपोर्ट नहीं था, इसलिए उसने अवैध रूप से सीमा पार करनी पड़ी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, कृष्णा ने सबसे पहले सुंदरवन में प्रवेश किया, जो अपने रॉयल बंगाल टाइगर्स के लिए जाना जाता है। फिर वह अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए नदी में लगभग एक घंटे तक तैरती रही।
दरअसल, तीन दिन पहले कृष्णा ने कोलकाता के कालीघाट मंदिर में अभिक से शादी की थी। हालांकि, कृष्णा को सोमवार को अवैध रूप से देश में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। सूत्रों ने बताया कि कृष्णा को बांग्लादेश उच्चायोग को सौंपा जा सकता है।
0.पसंदीदा चॉकलेट बार पाने बच्चे ने किया था सीमा पार
इससे पहले इस साल की शुरुआत में एक बांग्लादेशी किशोर भारत से चॉकलेट खरीदने के लिए सीमा पार तैर कर आया था। उसकी पहचान इमान हुसैन के रूप में हुई थी। उसने एक छोटी सी नदी के तैरकर पार की थी और अपनी पसंदीदा चॉकलेट बार पाने के लिए भारतीय सीमा में प्रवेश किया था।