बढ़ती गर्मी से स्कूली बच्चों को मिली राहत.. समय मे बदलाव, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश…

0
93

कोरबा। छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे तापमान के बाद 5 जिलों के स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। कोरबा में भी पहली पाली में संचालित होने वाले स्कूल के नए समय जारी कर दिए गए हैं।

बताया गया कि एक पाली में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय शालाएं प्रात: 7:30 बजे से 11:30 तक एवं दो पालियों में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय शालाएं प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाएं की कक्षाएं 7:30 बजे से 11:30 बजे तक एवं हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल की कक्षाएं 11:30 से शाम 4:30 बजे तक संचालित की जाएंगी। इस आदेश से जिले के स्कूली बच्चों व शिक्षकों में राहत है।

सभी जिलों के शिक्षा अधिकारी की ओर से आदेश जारी कर स्कूल के समय में बदलाव कर नए समय में स्कूल संचालित करने के लिए निजी और शासकीय स्कूल के प्राचार्यों को आदेश दिया गया है। वहीं परीक्षा आयोजन के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। परीक्षाएं अपने निर्धारित तय समय में ही आयोजित होंगे।