न्यूज डेस्क . झारखंड की सीनियर आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के CA के घर से 17 करोड़ से ज्यादा नगद जब्त किया गया। अवैध खनन के मामले में ईडी ने 6 मई को सुबह करीब 5 बजे देशभर में छापेमारी की है। इसी क्रम में IAS अधिकारी पूजा सिंघल के CA के पास से इतने बरामद किए गए हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग मजे ले रहे हैं।
यूजर्स ने यूं लिए मजे : रणविजय सिंह नाम के एक यूजर ने नोटों की गड्डी की तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘ ज्यादा नहीं, बस इतना सा चाहिए। लगता है सैलरी कैश में मिलती होगी, तभी इतना इकट्ठा हो गया। आशीष मिश्रा नाम के एक ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं, ‘ ट्विटर पर ‘कटहल’, ‘कहीं भी आग’, बालकनी में शाम की चाय और मां तो मां होती है करने वाले IAS PCS इन्हें देखें और इनसे कुछ ना सीखें।
अभिनव पांडे नाम के एक ट्विटर यूजर पूछते हैं कि हमारे यहां इसे नोटों का अंबार कहते हैं। आपकी तरफ क्या कहते हैं? मधुकर किशन नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया कि नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से नोटबंदी करनी होगी। आशीष बंसल नाम के एक यूजर द्वारा कमेंट किया गया – भाई ज्यादा नहीं बस एक गड्डी पहुंचा दो, IAS की तैयारी कर रहा हूं, फीस भरनी है।
प्रयाग नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं, ‘ये वही लोग होते हैं जो इंटरव्यू में कहते हैं, देश की सेवा करने के लिए यूपीएससी करना है।’ आदित्य नाम के एक यूजर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहते हैं कि आपके द्वारा किए गए नोट बंदी का क्या फायदा हुआ है, खुली आंखों से देखिए। यहां पर कितने नोट पड़े हैं। दिनेश कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘मोदी सरकार तो काला धन और बेनामी संपत्ति के नाम पर भ्रष्टाचार मिटाने के लिए आई थी। क्या हुआ?’
भिषेक मिश्रा नाम के एक यूजर लिखते हैं कि 17 करोड़ में से केवल 50 लाख दे दो भैया, एक खरीदने में पैसे कम पड़ रहे हैं। सौरभ शर्मा नाम के एक टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि जब ईमानदारी का टेस्ट करने वाले ही इमानदारी पर खरे नहीं उतर रहे हैं तो देश आगे कैसे बढ़ेगा। सारिका शर्मा नाम की एक यूजर लिखती हैं, ‘ इसमें से थोड़ा पैसा भी अगर मुझे मिल जाए तो नया फोन ले लूं, अभी वाला खराब हो गया है।’