बस स्टैंड के जगह पर सब स्टेशन निर्माण को लेकर पब्लिक में आक्रोश , बस स्टैंड मे लगा शिलान्यास पत्थर को फ़ैनसिंग तार से किया कैद।

0
88

The duniyadari कोरबा:जिले के लिए सभी दिशाओं में यात्री बस का सुचारू रूप से परिचालन हो इसके उद्देश्य से तत्कालीन महापौर लखन लाल देवांगन द्वारा उपनगरीय क्षेत्र दर्री में सर्व सुविधा युक्त बस स्टेंड का निर्माण किए जाने हेतु तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से पत्राचार कर मांग रखी थी।

जिसके पश्चात सरदार वल्लभ भाई पटेल नगर में बस स्टेंड का निर्माण किया गया था।

मुख्यमंत्री रमन सिंह के करकमलो से इसका लोकार्पण भी हुआ इसका उपयोग धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम खेल खुद के लिए किया जाने लगा।

वही सरदार वल्लभ भाई पटेल नगर में 132 केवी सब स्टेशन निर्माण की मांग को देखते हुए इस इलाके में इसकी स्वीकृति भी मिल गई ।

जहां तय स्थान पर सब स्टेशन का निर्माण किया जाना था वहा न कराकर आम जनता और जनप्रतिनिधियों के विरोध के बावजूद सब स्टेशन का निर्माण प्रतिक्षा बस स्टेंड के मुख्य द्वार के सामने करा दिया गया।
जिसमे पूरी लापरवाही निर्माण एजेंसी में. अभिषेक चेट्टी और अधिकारियों की है ।
इनके द्वारा सब स्टेशन का निर्माण जानबूझ कर तय स्थान से दूसरे स्थान पर कराया गया।
वही इस सब स्टेशन के निर्माण से धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले समिति और स्थानीय नागरिकों में जमकर आक्रोश है।
गौरतलब है की बिजली की मांग को देखते हुए यदि सब स्टेशन का एक्सटेंशन की आवश्यकता पड़ी तो भी उक्त जगह अब कोई रिक्त स्थान भी नही बचा ।
ऐसे में भौगोलिक दृष्टि से भी यह निर्माण गलत प्रतीत होता है।
जिसको लेकर पूर्व दर्री मंडल अध्यक्ष व पूर्व नगर निगम एल्डरमैन नीरज शर्मा ने आपत्ति जताते हुए दर्री थाना में लिखित आवेदन देकर जांच और कार्यवाही की मांग की है।