बांग्लादेश के जबरा फैन से भिड़ गए भारतीय प्रशंसक, जमकर की मारपीट, फिर पुलिस ने इस हाल में पाया…

0
28

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. जहां एक बांग्लादेशी फैन से मारपीट का मामला सामने आया है. कुछ भारतीय फैंस ने बांग्लादेशी युवक की पिटाई कर घायल कर दिया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, मारपीट को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

बता दें कि ढाका से टाइगर रॉबी नाम का एक बांग्लादेशी फैन भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला देखने कानपुर पहुंचा था. इस दौरान ग्राउंड में भारतीय फैंस से नोंकझोक हो गई. जिसके बाद भारतीय फैंस ने टाइगर रॉबी को धक्का देते हुए झंडा छीन लिया. जब रॉबी ने इसका विरोध किया तो भारतीय फैंस ने मारपीट की.

वहीं मामले को बिगड़ता देख वहां मौजूद बाकी भारतीय फैंस ने बीच-बचाव किया. मामले की जानकारी होते ही दर्शक स्टैंड में पुलिस पहुंची. जहां रॉबी को दर्द से कराहते पाया. उसके बाद रॉबी के अस्पताल भेजा गया. घटना को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.