बिग ब्रेकिंग: कोरबा कलेक्टर को लेकर राजस्व मंत्री का बड़ा बयान, मंच से कहा. कलेक्टर मैडम जहां जहां पदस्थ रही वहां..वहां…देखें वीडियो क्या कहा है मंत्री ने

0
3237

कोरबा। कोरबा में जिला प्रशासन में चल रही अफसरशाही को लेकर कोरबा विधायक एवं प्रदेश के राजस्व व पुनर्वास,आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बड़ा बयान दिया है।

बुधवार को जिले में विकास कार्यों का शुभारंभ करने पहुंच प्रदेश के राजस्व व पुनर्वास, आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कलेक्टर रानू साहू को सबसे भ्रष्ट बताते हुए कहा है कि उनकी पोस्टिंग जहां भी रही है वहां जमकर सरकारी पैसे का दुरूपयोग हुआ है। उन्होंने कहा कि जहां भी पब्लिक हित के कार्यों में रूकावट डालेगी वहां पर उनका विरोध करेंगे। छत्तीसगढ़ सरकार के प्रभावशाली मंत्री के इस बयान की जमकर चर्चा हो रही है।

बता दें कि आज राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मेजर ध्यानचंद चौक से दर्री डेम, दर्री मुख्यमार्ग, जमनीपाली, अयोध्यापुरी, गोपालपुर तक 02 लेन सड़क निर्माण तथा दर्री नवीन तहसील कार्यालय भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ करने दर्री पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने इमली छापर कुसमुंडा से तरदा तक हो रहे सड़क निर्माण बंद होने के सवाल पर कहा कि समाचार के माध्यम से जानकारी मिली है कि कलेक्टर मेडम सड़क निर्माण की दूसरी क़िस्त रोक दी है, जिससे सड़क का निर्माण बंद पड़ा है।

मंत्री ने कहा कि जनता के हित के कार्यों में भी कलेक्टर को अपना हित दिख रहा है। मंत्री ने सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार करने दूसरी क़िस्त की राशि रोकी गई है। यही नहीं उन्होंने कहा कि वर्त्तमान कलेक्टर जहां भी रही हैं चाहे वो बालोद हो या स्वास्थ्य विभाग सब जगह जमकर भ्रष्टाचार हुआ है।

 

देंखे वीडयो