बिग ब्रेकिंग: देश के इन शहरों में 5 जी नेटवर्क का ट्रायल शुरु, अपना रायपुर इनमें शामिल है या नहीं देखें लिस्‍ट

0
202

नई दिल्ली/रायपुर। देश के बड़े शहरों में 5जी नेटवर्क (India, 5G internet service) का ट्रायल शुरु करने के लिए केंद्र सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद अहमदाबाद, गांधीनगर सहित देश के अन्य करीब एक दर्जन शहरों में 5जी नेटवर्क का ट्रायल किया गया।

बताया जाता है कि अहमदाबाद में एक निजी इंटरनेट सर्विस प्रदाता कंपनी ने 5जी लांच कर दिया है संभवत: अगले माह स्पेक्ट्रम की नीलामी के साथ ही अहमदाबाद सहित अन्य शहरों को मोबाइल तकनीक के मामले में दुनिया से कदम से कदम मिलाने का मौका मिल जाएगा।

पहले चरण में 13 शहरों में 5जी सेवाओं का ट्रायल

जानकारी के अनुसार प्रथम चरण में देश के 13 शहरों में 5जी सेवाएं शुरू की जाएगी। केंद्रीय सूचना मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गत 19 मई को आईआईटी मद्रास में सफलतापूर्वक कॉल कर इसका परीक्षण कर लिया है, चुने हुए शहरों में इस साल के मध्य में 5जी सेवाएं शुरू करने की योजना है। अहमदाबाद में निजी इंटरनेट सर्विस प्रदाता कंपनी अब सरकार की ओर से हरी झंडी का इंतजार कर रही है।

5 जी आने से 10 गुना बढ जाएगी इंटरनेट स्पीड

साइबर स्पेस में मोबाइल तकनीक 4जी से 5जी में बदलाव के साथ ही इंटरनेट स्पीड 10 गुना बढ़ जाएगी। इससे अपलोड, डाउनलोड व बफरिंग चंद सेकंड में होगी वहीं व्हॉट्सऐप कॉलिंग की क्वालिटी भी श्रेष्ठ हो जाएगी। गुजरात सहित देश के एक दर्जन से अधिक शहरों में इसका ट्रायल किया गया, अहमदाबाद में इसे लांच कर दिया गया है, जल्द इसकी सेवाएं शुरू की जाएंगी।

बदल जाएगी ऑनलाइन सुविधाओं की कार्यप्रणाली

भारत में अभी तक 5जी को लेकर कई कल्पनाएं थीं लेकिन इसके सफल प्रयोग के बाद अब माना जा रहा है कि भारत दुनिया के उन देशों में जल्द शामिल हो जाएगा जहां 5 जी नेटवर्क सुविधाएं उपलब्ध हैं। 5जी नेटवर्क आने के बाद मोबाइल की दुनिया तो बदलेगी ही साथ ही अन्य सरकारी व गैर सरकारी ऑनलाइन सुविधाओं की कार्यप्रणाली में भी गुणवत्ता व स्पीड आएगी।