नई दिल्ली। Russian national in CBI custody in JEE Mains 2021 exam paper leak case: JEE मेंस 2021 परीक्षा पेपर लीक मामले में CBI ने एक रूसी नागरिक को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। उसने परीक्षा के दौरान सॉफ्टवेयर की कथित हैकिंग की थी।
पकड़े गए रूसी नागरिक की पहचान मिखाइल शेरगिन के रूप में हुई है। एजेंसी ने बताया कि मिखाइल ने परीक्षा के दौरान iLeon सॉफ्टवेयर से छेड़छाड़ की थी। इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल परीक्षा के लिए किया गया था।