न्यूज डेस्क।बुलेट के पेट्रोल टैंक पर लड़की, पीछे ड्राइवर… दोनों के रोमांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो राजस्थान के जयपुर शहर का है. दोनों ही होली के रंग में नजर आ रहे हैं. बाइक पर एक दूसरे के गले लगे हुए हैं.

बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो जयपुर के जवाहर सर्किल चौराहे का है. कपल ने इस दौरान यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाकर रख दीं. दोनों ने इस दौरान हेलमेट भी नहीं पहना था.

वायरल वीडियो में जिस बुलेट बाइक पर प्रेमी जोड़ा सफर कर रहा है, उसका नंबर राजस्थान का ही है. अब यह वीडियो पुलिस अधिकारियों के पास भी पहुंच चुका है. आरोपी बुलेट बाइक चालक की तलाश की जा रही है, इसी आधार पर यातायात पुलिस कार्रवाई करेगी. इससे पहले भी इस तरह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं.

 

अजमेर भी सामने आया ऐसा मामला
ठीक इसी तरह का मामला अजमेर भी सामने आया था. जहां कपल एक बाइक पर रोमांस करता दिखा. दोनों ही लोग एक दूसरे के गले लगे हुए थे. इसके बाद क्रिस्टियन गंज पुलिस स्‍टेशन के एसएचओ करन सिंह ने वीडियो के आधार पर केस दर्ज कर लिया था. एसएचओ करन सिंह ने बताया कि बाइक सवार 24 साल का युवक है, जिस लड़की को उसने बाइक पर गले लगाया वह नाबालिग बताई गई है. इस मामले में आरोपी युवक से पूछताछ भी गई.