एमसीबी:-मनेन्द्रगढ़ व्यापार उद्योग एवं व्यापार संघ विधायक प्रतिनिधि रफीक मेमन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले व्यापार उद्योग से संबंधित संसदीय सचिव यू डी मिंज जिला एमसीबी का हुआ था आगमन उनके साथ ग्रामीण क्षेत्र के विधायक गुलाब कामरो,विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त जिला उद्योग के अधिकारी कर्मचारी बैलगाड़ी योजना आवंटित जमीन का किया निरीक्षण उद्योग चैनपुर इलाके में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा अनियमित तरीके से किये गए भूमि आबंटन को उद्योग संचालनालय द्वारा मिले निर्देश के बाद महाप्रबंधक एम बड़ा ने निरस्त की बात कही जमीन के निरस्त होने के बाद जमीन लेने वालों में हड़कंप मच गया है चैनपुर के जेल रोड में मुख्य मार्ग से लगी चार हेक्टेयर जमीन तत्कालीन जी,एम शैलेन्द्र रंगा ने 17 लोगों को आबंटित कर दी थी,नियम परे हटकर अनियमित तरीके से किये गए भूमि आबंटन किया था। मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल ने भी विधानसभा में मामला उठाया था। विधानसभा में मामला उठने के बाद शैलेन्द्र रंगा को निलंबित कर दिया गया, वहीं इसकी जांच के लिए उद्योग संचालनालय द्वारा जांच दल का भी गठन किया गया
जांच दल द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के लिए निर्धारित प्रक्रिया मानकों का पालन नहीं करना पाया गया इसका प्रतिवेदन मिलने के बाद उद्योग विभाग ने आवेदकों को भूमि आबंटन प्राप्तकर्ता इकाइयों के आबंटन को निरस्त करने की कार्यवाही की जमीनों के आबंटन का मामला चर्चा में भी बना रहा जिसको निरस्त कर एक बड़ी कार्यवाही शासन की ओर से की गई है कई व्यापारियों ने इस आवंटन पर बैंक का लोन भी प्राप्त कर लिया गया था आगे 17 लोगों जिन का आवंटन किया गया था उनमें से जांच पड़ताल करने के बाद कुछ लोगों को जमीन का आवंटन किया जाने की संभावना जताई जा रही है छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स की जिला इकाई के द्वारा भी समय-समय पर संबंधित मंत्री और अधिकारी लिखित रूप में अवगत कराता रहा है। जिससे व्यापारी जल्द से जल्द उद्योग लाभ उठा सकें विधायक प्रतिनिधि रफीक मेमन उद्योग एवं व्यापार संघ ने व्यापारियों को जानकारी दी जो भी निर्णय होगा व्यापारियों के पक्ष में सरकार के द्वारा किया जाएगा व्यापारियों लाभ भी मिलेगा