ब्रेंकिग : गरबा में नाच रहे युवक की मौत , बेटे की लाश देखकर पिता को आया अटैक, मौत

0
240

पालघर। Death of a young man dancing in Garba: महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार शहर में एक गरबा कार्यक्रम में नृत्य करने के दौरान 35 साल के युवक की मौत हो गई।विरार पुलिस से एक अधिकारी ने बताया कि मनीष नरपजी सोनिग्रा ग्लोबल सिटी कॉम्प्लेक्स में एक गरबा कार्यक्रम में नृत्य करते हुए गिर पड़े।

युुवक को उसके पिता नरपजी सोनिग्रा अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बेटे की मौत की खबर सुनकर उसके पिता भी गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और इस संबंध में दुर्घटनावश मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है।