ब्रेकिंग: लाइव कॉन्सर्ट में अचानक बेहोश होकर गिरा सिंगर, छूट गई जान, देखें मौत का लाइव वीडियो

0
342

कोच्चि (केरल)। केरल के अलाप्पुझा में ब्लू डायमंड ऑर्केस्ट्रा मंडली के स्वर्ण जयंती के मौके स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस के दौरान मलयालम संगीत के लोकप्रिय चेहरा गायक एडवा बशीर का स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस के दौरान ही निधन हो गया है। इसी दौरान वह गाते हुए मंच पर गिर पड़े। गिरने के बाद उन्हें चेरथला के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। बता दें कि वह तिरुवनंतपुरम में एडवा के मूल निवासी हैं।

बता दें कि कार्यक्रम में एडवा बशीर चीफ गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे। उन्होंने स्टेज पर येसुदास का गीत- माना हो तुम बहुत हसीन गाया। गीत खत्म होते ही वो बेहोश हो कर गिर गए। तुरंत इस कार्यक्रम को बंद कर दिया गया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

तिरुवनंतपुरम के एडवा में जन्मे बशीर ने कई फिल्मी गाने गाए थे, लेकिन उन्हें उनके स्टेज परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता था। उन्होंने स्वाति थिरुनल संगीत अकादमी (Swathi Thirunal Music Academy) से संगीत में शैक्षणिक डिग्री ली थी। 1972 में, उन्होंने कोल्लम संगीतालय गणमेला मंडली (kollam sangeetalaya ganmela troupe) का गठन किया था। उन्होंने फिल्म उद्योग में ‘वीना वायिकुम’ गाने से डेब्यू किया था।