ब्रेकिंग:  स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव पहुंचे जगदलपुर, कांग्रेस के कई नेताओं ने बनाई दूरी, एयरपोर्ट से लेकर कांग्रेस भवन तक स्वागत में दिखी पॉवर पॉलिटिक्स

0
402

दंतेवाड़ा/जगदलपुर। छत्तीसगढ़ सरकार में वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंहदेव तीन दिन के बस्तर संभाग के प्रवास पर बुधवार को दंतेवाड़ा और जगदलपुर पहुंचे। दोनों जगहों पर मंत्री के स्वागत व उनके कार्यक्रमों में कांग्रेस में अंदरूनी खींचतान साफ दिखाई दी। दंतेवाड़ा और जगदलपुर दोनों जगह कुछ सिंहदेव के स्वागत व कार्यक्रमों में नजर नहीं आए। नेताओं के द्वारा दूरी बनाने को लेकर सुबह से लेकर देर शाम तक चर्चाएं होती रहीं।

एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए एक खेमे के लोग ही पहुंचे

दंतेवाड़ा से शाम को जगदलपुर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए एक खेमे के ही लोग ज्यादा संख्या में नजर आए। एयरपोर्ट से देर शाम को कांग्रेस भवन कार्यकर्ताओें से मिलने पहुंचे तो वहां भी अधिकांश वही लोग मौजूद थे जो एयरपोर्ट में स्वागत करने पहुंचे थे और काफिला के साथ कांग्रेस भवन तक आए थे। 45 मिनट बाद ही सिंहदेव वहां से निकल गए।

कर्मा परिवार ने किया सिंहदेव का स्वागत

दंतेवाड़ा में कर्मा परिवार ने सिंहदेव के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी। स्थानीय विधायक देवती कर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छविंद्र कर्मा, सुकमा जिला पंचायत के अध्यक्ष कवासी हरीश, दंतेवाड़ा के पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष विमल सुराना, सुलोचना वट्टी, सुकमा के पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष करण देव, युवक कांग्रेस केे अध्यक्ष विमल सलाम आदि मौजूद थे।

जगदलपुर में भी दिखा यही नजारा

जगदलपुर में स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के स्वागत में विधायक नारायणपुर चंदन कश्यप, ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलराम मौर्य, निगम अध्यक्ष कविता साहू, पूर्व महापौर जतिन जायसवाल, युकां के प्रदेश महासचिव सुशील मौर्य, रमेश माधवानी, सतपाल शर्मा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश चौधरी, कैलाश नाग, अनिमा अधिकारी, राजकुमार झा, प्रेमशंकर शुक्ला, प्रभाशंकर शुक्ला आदि प्रमुख थे।