भाजपा नेता अमित ने किया कैबिनेट मंत्री लखन का अभिनंदन

0
128

कोरबा। भाजपा नेता अमित नवरंगलाल अग्रवाल ने मंत्री पद की शपथ लेकर प्रदेश की राजधानी रायपुर से लौटे कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन का स्वागत अभिनंदन किया। उन्होंने टीपी नगर चुनाव कार्यालय पहुंचकर सौजन्य मुलाकात की। विजय तिलक लगाकर उनका मुंह मीठा कराया। शॉल भेंटकर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देते हुए हर्ष व्यक्त किया।

 

इस दौरान मंत्री लखन ने इस अभूतपूर्व अनुभव पर वार्तालाप कर श्री अग्रवाल से अपने अनुभव भी साझा किए। इसके साथ ही कोरबा विधानसभा, कोरबा जिला और सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ की जनता के हित के लिए अपनी भावी योजनाओं पर भी चर्चा की। विशेषकर जिस कोरबा क्षेत्र की जनता ने उन्हें यह मौका दिया है, उस क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण और जरूरतों की पूर्ति के संबंध में खास चर्चा की। इस अवसर पर कोरबा प्रभारी एवं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक चावलानी समेत अन्य वरिष्ठजन मौजूद रहे।