रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी तय करने छत्तीसगढ़ भाजपा चुनाव समिति की बैठक में 5 नामों का पैनल दिल्ली भेजा गया है।
भाजपा चुनाव समिति की बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री शिवप्रकाश विशेष रूप से मौजूद हैं। जबकि क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जम्वाल नहीं है। बैठक में समिति, पर्यवेक्षक दल की रिपोर्ट और सुझाए नामों पर विचार कर रही है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली भेजे गए पैनल में पूर्व विधायक देवलाल दुग्गा, परमानंद त्रेता, डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर एवं हेमंत सिंह ठाकुर के नाम शामिल हैं। बता दें कि उपचुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 17 नवंबर है।
बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि पर्यवेक्षकों ने 17 दावेदारों के नाम सुझाए थे। इनमें से 5 का पैनल केंद्रीय चुनाव समिति को आज ही भेजा जा रहा है, प्रत्याशी की घोषणा दिल्ली से ही होगी।