मल्टीप्लेक्स कंपनी पीवीआर और आईनॉक्स ने की विलय की घोषणा, ये होगा नई कंपनी का नाम

0
204

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स श्रृंखला पीवीआर और आइनॉक्स के बीच विलय का करार हुआ है। भारत की प्रमुख मल्टीप्लेक्स कंपनियों पीवीआर और आईनॉक्स ने रविवार को अपने-अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठकों के बाद विलय की घोषणा की। हालांकि इन दोनों कंपनियों के विलय को अभी तक भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) से मंजूरी नहीं मिली है।

यह भी निर्णय लिया गया कि पीवीआर के अध्यक्ष अजय बिजली संयुक्त इकाई के प्रबंध निदेशक होंगे और संजीव कुमार को कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया जाएगा।आईनॉक्स समूह के अध्यक्ष पवन कुमार जैन को बोर्ड के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया जाएगा, सिद्धार्थ जैन को संयुक्त इकाई में गैर-कार्यकारी गैर-स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया जाएगा। दोनों फर्मों ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में यह बात कही।

पीवीआर और आइनॉक्स ने शेयर बाजारों को अलग-अलग भेजी जानकारी में कहा कि दोनों कंपनियों के निदेशक मंडल ने रविवार को हुई अपनी बैठकों में पीवीआर के साथ आईनॉक्स के सभी शेयरों के विलय को मंजूरी दे दी।
दोनों कंपनियां अपने मौजूदा मल्टीप्लेक्स का पुराने नाम से ही संचालन करेंगी जबकि संयुक्त कंपनी का नाम ‘पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड’ होगा। विलय के बाद खुलने वाले नए सिनेमाघरों को ‘पीवीआर आईनॉक्स’ के नाम से ब्रांड किया जाएगा।