मानसून की रफ्तार पड़ी कमजोर, कई जिलों में आज बारिश होने के आसार

0
27

रायपुर– प्रदेश में मानसून की रफ्तार कमजोर पड़ गई है। लेकिन फिर भी कई जिलों में रुक रुककर बारिश हो रही है। बारिश की कमजोर पड़ने से कई जिलों में उमस बढ़ गई है। लोग अपने घरों में कुलर चलाना शुरू कर दिए हैं। मौसम विभाग ने आज राजधानी रायपुर के कई हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी रायपुर के आसपास के क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। वहीं कई हिस्सों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का आसार है। वहीं एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात व भारी बारिश होने की सभावना है।