मैं झुकेगा नहीं…’, पिस्टल लेकर भौकाल दिखा रहे शख्स पर एक्शन, IPS बोले- कानून के हाथ…

0
289

न्यूज डेस्क।सोशल मीडिया पर तमंचा दिखाए जाने से जुड़े पोस्ट आजकल तेजी से बढ़ रहे हैं. लेकिन जब कानून की नजर इन पर पड़ती है, तो अकल ठिकाने आ ही जाती है. एक शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. हाल ही में इस मामले से जुड़ा एक पोस्ट IPS राहुल प्रकाश ने ट्विटर पर शेयर किया है.

 

दरअसल, आरोपी शख्स ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया था, जिसमें वह अपने दोनों हाथों में बंदूक पकड़े दिखाई दे रहा है. उसकी दो ऐसी ही तस्वीरें दिखाई देती हैं. साथ में पुष्पा फिल्म का डायलॉग आता है- ‘पुष्पा राज, मैं झुकेगा नहीं साला.’

वीडियो के आखिर में आरोपी के दोनों पैरों पर पट्टी बंधी नजर आती है. उसे एक अधिकारी पुलिस स्टेशन में ले जाते हुए दिखाई देते हैं. राहुल प्रकाश ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है- ‘कानून के हाथ सिर्फ लंबे ही नहीं होते…’

 

IPS अफसर के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. बता दें, IPS राहुल प्रकाश वर्तमान में CID (CB) में डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल के पद पर तैनात हैं.

क्या बोल रहे हैं लोग?

 

एक यूजर ने कहा, ‘कानून के हाथ लंबे होने के साथ, सबके लिए न्याय होना चाहिए.’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘आज की पीढ़ी किस तरफ जा रही है, समझ में नहीं आ रहा, सोशल मीडिया पर इन लोगों को फॉलो करने वालों पर भी 2-4 डंडे बरसा दिए जाएं, तो अकल ठिकाने आ जाएगी.’

तीसरे यूजर ने कहा, ‘जहां कानून के संरक्षक मुस्तैद रहते हैं, वहां अपराध घुटनों पर आ जाता है. अपराधियों में खौफ और आमजन में विश्वास कायम रखने के लिए जुल्म के पैर तोड़ने जरूरी हैं.’