मॉस्को। रूस ने यूक्रेन Ukraine Russia War के साथ पिछले 94 दिनों से जारी युद्ध के बीच महाशक्तिशाली Zircon Missile जिरकॉन मिसाइल का टेस्ट किया है। जिरकॉन मिसाइल 11000 किलोमीटर प्रति घंटे से भी तेज गति से उड़ान भरने में सक्षम है।
रूसी रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया है कि नौसेना ने लगभग 1000 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली हाइपरसोनिक जिरकॉन क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। इस मिसाइल को बैरेंट्स सी से दागा गया जबकि इसका लक्ष्य व्हाइट सी में मौजूद था।
रक्षा मंत्रालय ने जिरकॉन मिसाइल परीक्षण का एक वीडियो भी जारी किया है। इसमें एक युद्धपोत से जिरकॉन मिसाइल आग की तेज लपटे फेंकती हुई उड़ान भरती नजर आ रही है।
1000 किमी दूर तक लक्ष्य को बनाया निशाना
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन President Vladimir Putin जिरकॉन मिसाइल को अपने देश की बेजोड़ हथियारों की नई पीढ़ी बता चुके हैं। यह हाइपरसोनिक मिसाइल ध्वनि की गति से नौ गुना तेज उड़ान भर सकती है।
माना जाता है कि यह मिसाइल 1000 किमी दूर स्थित टारगेट को ध्वस्त कर सकती है। हालांकि कुछ अपुष्ट रिपोर्ट इसकी रेंज 2000 किमी होने का भी दावा करती हैं। जिरकॉन एक एंटी शिप क्रूज मिसाइल है जिसका पिछले साल परमाणु सबमरीन से परीक्षण किया गया था।