यूट्यूबर Elvish Yadav पर लगा NDPS एक्ट, सांपों के जहर की तस्करी से जुड़ा है मामला

0
72

नई दिल्ली।एल्विश यादव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. यूट्यूबर को नोएडा पुलिस ने कोबरा कांड मामले में गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस उनसे लगातार पूछताछ कर रही है. बीते दिनों नोएडा पुलिस ने सांपों के जहर के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया था.

एल्विश यादव हुए गिरफ्तार

एल्विश यादव एक बार फिर मुश्किलों में घिरते दिख रहे हैं. सांपों के जहर मामले में नोएडा पुलिस ने एक्शन लेते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. यूट्यूबर पर पार्टी में सांपों के जहर के इस्तेमाल करने का बड़ा आरोप लगा है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने नोएडा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में उनका मेडिकल चेकअप करवाया है.

इसके अलावा सूरजपुर न्यायालय में नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को केस के सिलसिले में पेश किया है. एक वीडियो सामने आया है, जहां एल्विश पुलिस वालों के साथ न्यायालय में आते दिख रहे हैं और उनके चेहरे पर मुस्कान है.

सूरजपुर कोर्ट पहुंचे एल्विश

सूरजपुर कोर्ट में एल्विश यादव को पेश किया जा रहा है. नोएडा पुलिस ने 2 नवंबर 2023 को नोएडा के सेक्टर 51 के सेवरोन बैंक्वेट हॉल से 5 लोगों को गिरफ्तार किया था. कुल मिलाकर 9 सांप बरामद हुए थे, जिनमें 5 कोबरा, 1 अजगर, 2- दो मुहें सांप और एक रेड स्नैक बरामद हुआ था. पूछताछ में आरोपियों ने उस वक्त बताया था की सांपों के जहर का इस्तेमाल रेव पार्टी में किया जाता है. FIR में एल्विश यादव को आरोपी बनाया गया था.

 

नोएडा पुलिस ने दिया स्टेटमेंट

 

पुलिस ने कहा कि एल्विश यादव पर 461/2023 धारा 284/289/120 बी भादवि 9/39/48।/49/50/51 वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972, वादी की तहरीर पर बनाम राहुल, टीटू, जयकरण, नारायण, रविनाथ, एल्विश यादव व अन्य के खिलाफ थाना संख्या 49, नोएडा पर पंजीकृत हुआ, जिसकी विवेचना थाना संख्या 20 द्वारा की जा रही है. विवेचना के दौरान स्नेक बेनम का प्रयोग पार्टियों में किये जाने के सम्बन्ध में साक्ष्य प्राप्त हुए, जिसकी विधि विज्ञान प्रयोगशाला से रिपोर्ट प्राप्त हुई.

साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त एल्विश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. आज पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर उक्त अभियोग में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं की वृद्धि करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष अभियुक्त एल्विश को पेश किया गया है. एल्विश पर NDPS एक्ट भी लगाया गया है. जांच के दौरान बरामद सांपों के जहर का इस्तेमाल पार्टियों में किया जाता था इसके सबूत मिले हैं.

क्या होता है NDPS एक्ट?

बता दें कि एनडीपीएस एक्ट का मतलब होता है, नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985, जिसे आमतौर पर एनडीपीएस एक्ट के रूप में जाना जाता है. भारतीय संसद का एक अधिनियम है जो किसी व्यक्ति को उत्पादन/विनिर्माण/खेती, कब्जा, बिक्री, खरीद या किसी भी नशीली दवाई का सेवन करता है, उसपर ये एक्ट लगाया जाता है.