नई दिल्ली: गुजरात (Gujarat) के कच्छ-गांधीधाम में तीन पुलिस कर्मियों को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना भारी पड़ गया. हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर इन पुलिस कर्मियों का वीडियो वायरल (Video Viral) हुआ था, जिसमें ये लोग बिना बिना सीट बेल्ट लगाए कार के अंगर डांस कर रहे थे. तीनों कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें वर्दी में नजर आ रहे चार पुलिसकर्मी एक वाहन के स्टीरियो पर बज रहे गानों पर डांस कर रहे थे. कच्छ-गांधीधाम के पुलिस अधीक्षक मयूर पाटिल के कार्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक, गांधीधाम ए डिवीजन पुलिस स्टेशन से जुड़े तीन कर्मियों जगदीश सोलंकी, हरेश चौधरी और राजा हीरागर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: थाने पहुंची महिला को इंसपेक्टर का शर्मनाक ऑफर, कहा- ‘5 लाख घूस दो या बनाओ संबंध’
पुलिस ने बयान जारी करके दी जानकारी
पुलिस द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि ‘मीडिया और कई सोशल मीडिया चैनलों द्वारा एक वायरल वीडियो को नोटिस में लाया गया था जिसमें पुलिस कर्मियों को चार पहिया वाहन के अंदर, पुलिस की वर्दी पहने हुए, गाने पर नाचते देखा जा सकता है. ड्राइविंग करते समय यातायात कानून तोड़ने का ऐसा कृत्य शोभा नहीं देता. ये पुलिस विभाग के अनुशासन के खिलाफ है.
तीन पुलिस कर्मी हुए सस्पेंड
बयान में आगे कहा गया है कि ‘वीडियो में देखे गए चार पुलिसकर्मियों में से, गांधीधाम ए डिवीजन पुलिस स्टेशन से जुड़े तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, जबकि बनासकांठा पुलिस से जुड़े चौथे कर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश करते हुए पुलिस अधीक्षक को एक पत्र लिखा गया है.’