राजनीति में एंट्री लेंगी ‘क्रू’ एक्ट्रेस कृति सेनन? बोलीं- अगर मुझे…

0
61

न्यूज डेस्क।लोकसभा चुनाव की तैयारियां चल रही हैं। बॉलीवुड में भी सियासी हलचल देखने को मिल रही है। बी-टाउन के कई सितारे अब तक चुनाव के मैदान में उतर चुके हैं। बीते दिनों जहां कंगना रनौत ने राजनीति में एंट्री की है। कंगना भाजपा के टिकट पर हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।

वहीं 28 मार्च को हीरो नं.1 गोविंदा ने भी राजनीति में वापसी की घोषणा कर दी है। गोविंदा ने एकनाथ शिंदे की सरकार शिव सेना ज्वाइन कर ली। तभी से अटकलें लगाई जा रही हैं कि गोविंदा इस बार लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। उधर उर्मिला मातोंडकर कुछ साल पहले ही राजनीति में आ गई थीं। वहीं टीवी के राम यानी अरुण गोविल को बीजेपी ने मेरठ से लोकसभा चुनाव में उतारने का फैसला किया है। इसी बीच क्रू एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी राजनीति में एंट्री करने के सवाल पर रिएक्ट किया है।

 

पॉलिटिक्स ज्वाइन करेंगी कृति सेनन?

दरअसल कृति सेनन हाल ही में अपनी फिल्म ‘क्रू’ के प्रमोशन के लिए ‘टाइम्स नाऊ समिट’में पहुंची थीं। जहां उनसे सवाल किया गया कि क्या वह भी कंगना रनौत की तरह पॉलिटिक्स में आने के बारे में सोच रही हैं? इसके जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि ‘मैंने इस बारे में कभी नहीं सोचा। मैं कुछ भी करने से पहले नहीं सोचती कि मैं ये करूंगी या वो करूंगी, जब तक कि यह अंदर से नहीं आता या मेरे अंदर इसे लेकर स्ट्रांग फीलिंग पैदा नहीं होती। अगर किसी दिन मेरे दिल में कुछ ऐसा आया कि मुझे कुछ और ज्यादा करना है, तो तब शायद (ऐसा सोच सकती हूं)…

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि इंसान को समय-समय पर गियर बदलते रहना चाहिए और खुद को वो काम करने के लिए चुनौती देनी चाहिए जो उसने पहले नहीं किया हो।’ एक्ट्रेस ने कहा कि फिलहाल उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है।