Saturday, July 27, 2024
Homeपुलिसराजस्व अमला पर FIR दर्ज करने की मांग... अधिवक्ता संघ ने पुलिस...

राजस्व अमला पर FIR दर्ज करने की मांग… अधिवक्ता संघ ने पुलिस को सौपा ज्ञापन…

कोरबा। तहसील कार्यलय में तालाबंदी को अधिवक्ता संघ ने गंभीरता से लेते हुए राजस्व अमला पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। संघ के पदधिकारियों ने तहसील कार्यालय में पदस्थ अधिकारी व कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए रामपुर पुलिस को ज्ञापन सौपा है।

बता दें कि रायगढ़ तहसील कार्यालय में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, लिपिक व भृत्य के साथ कथित मारपीट के मामले में अधिवक्ताओं की गिरफ्तारी पर अधिवक्ता संघ ने भी मोर्चा खोल दिया है। जिला अधिवक्ता संघ ने निंदा पुलिस के एकतरफा कार्यवाही पर निंदा प्रस्ताव पारित किया है। बिना किसी सूचना के 3 दिवसीय तालाबंदी से जनाक्रोश व्याप्त है। जनसामान्य को हो रही असुविधाओं को देखते हुए आज अधिवक्ता संघ ने रामपुर पुलिस चौकी में एक आवेदन देकर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने की बात को लेकर प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। अधिवक्ता संघ के अशोक तिवारी, गणेश कुलदीप, अनीश सक्सेना, ममता दास, चंद्रदीप शर्मा, राजकुमार अज्ञेय, संजय जायसवाल, सुधीर निगम, कमल श्रीवास्तव, मानसिंह यादव, सुरेश शर्मा,आर.बी.सोनी,रंजना दत्ता, रामकिशोर,प्रेमलता राठौर, ओ श्रीनिवास, राजेश्वरी राठौर, बसंती सौंधिया, सहित भारी संख्या में वकीलों ने रामपुर चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।

 

देंखे ज्ञापन

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments