रायपुर पहुंचे सीएम अशोक गहलोत बोले- छत्तीसगढ़ से कोल सप्लाई नहीं हुआ तो राजस्थान में आ जाएगा बड़ा बिजली संकट

0
204

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के एकदिवसीय दौरे पर राजधानी रायपुर पहुंचे राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत में कहा, अगर छत्तीसगढ़ से कोल सप्लाई नहीं हुआ तो साढ़े 4 हजार मेगावाट बिजली के पावर प्लांट बंद हो जाएंगे। ऐसे में स्टेट के अंदर बड़ा बिजली संकट आ जाएगा। कोयले के लिए हमें छत्तीसगढ़ पर निर्भर रहना पड़ता है। काफी लंबे अरसे से हम इसकी मांग कर रहे हैं। बता दें कि राजस्थान को यहां पर केंद्र ने कोल ब्लॉक अलॉट किया है।

इधर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पर्यावरण नियमों और स्थानीय भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ही कोई फैसला लिया जाएगा।
इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आत्मीय स्वागत किया।

मुख्यमंत्री गहलोत आज दोपहर रायपुर पहुंचे। वे एयरपोर्ट से सीधे मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। इस अवसर पर वनमंत्री मोहम्मद अकबर, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू सहित छत्तीसगढ़ और राजस्थान के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।