रायपुर। Indian Railway: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में रायपुर-उरकुरा सेक्शन के मध्य ब्रिज नंबर 380 KM 829/09-11 पर डबल लाइन विद्युतीकृत खंड के बीच कट-कनेक्शन विधि से रोड़ अंडरब्रिज का निर्माण कार्य किया जाना है। इस वजह से 9 फरवरी को रात 9 बजे से 10 फरवरी को सुबह 4.50 बजे तक रायपुर मंडल में ब्लॉक रहेगा। इसके कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
0.रद्द होने वाली गाड़ियां
दिनांक 09 फरवरी, 2023 को गाडी संख्या 08727 बिलासपुर – रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
दिनांक 09 फरवरी, 2023 को गाडी संख्या 08718 दुर्ग – रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
दिनांक 09 फरवरी, 2023 को गाडी संख्या 08725 रायपुर – दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
दिनांक 09 फरवरी, 2023 को गाडी संख्या 08726 दुर्ग- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
दिनांक 10 फरवरी, 2023 को गाडी संख्या 08701 रायपुर- दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
दिनांक 10 फरवरी, 2023 को गाडी संख्या 08702 दुर्ग- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
दिनांक 09 फरवरी, 2023 को गाडी संख्या 08277 टिटलागढ़ – रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
दिनांक 10 फरवरी, 2023 को गाडी संख्या 08278 रायपुर – टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
0.गंतव्य से पहले प्रारंभ एवं समाप्त होने वाली गाड़ियां
(1) दिनांक 8 फरवरी 2023 को अंबिकापुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18242 अंबिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 9 फरवरी 2023 को उसलापुर में समाप्त कर दी जाएगी यह गाड़ी उसलापुर दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी।
(2) दिनांक 9 फरवरी 2023 को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 18241 दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस उसलापुर से प्रारंभ की जाएगी यह गाड़ी 9 फरवरी 2023 को दुर्ग -उसलापुर के मध्य रद्द रहेगी।
(3) दिनांक 10 फरवरी 2023 को डोंगरगढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़-रायपुर पैसेंजर स्पेशल को दुर्ग में समाप्त कर दिया जाएगा यह गाड़ी दुर्ग रायपुर के मध्य रद्द रहेगी।
(4) दिनांक 8 फरवरी 2023 को गाड़ी संख्या 15159 छपरा दुर्ग एक्सप्रेस को दिनांक 9 फरवरी 2023 को बिलासपुर में समाप्त कर दिया जाएगा यह गाड़ी बिलासपुर -दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी।
(5) दिनांक 9 फरवरी 2023 को गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग छपरा एक्सप्रेस बिलासपुर से प्रारंभ की जाएगी यह गाड़ी दुर्ग बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
(6) दिनांक 9 फरवरी 2023 को गाड़ी संख्या 08521 विशाखापट्टनम रायपुर पैसेंजर स्पेशल को आरंग महानदी में रद्द कर दिया जाएगा यह गाड़ी आरंग महानदी -रायपुर के मध्य रद्द रहेगी।
(7) दिनांक 10 फरवरी 2023 को गाड़ी संख्या 08527 रायपुर विशाखापट्टनम पैसेंजर स्पेशल आरंग महानदी स्टेशन से प्रारंभ की जाएगी यह गाड़ी रायपुर-आरंग महानदी के बीच रद्द रहेगी
0.परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां:-
गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस दिनांक 09 फरवरी, 2023 को गोंदिया- रायपुर-उसलापुर कटनी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग नैनपुर-जबलपुर- कटनी होते हुए बरौनी जाएगी। यह गाड़ी गोंदिया उसलापुर कटनी के मध्य रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस दिनांक 9 फरवरी 2023 को रायपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग उरकुरा-सरोना बाय पास होते हुए इतवारी जाएगी इस गाड़ी का उरकुरा में 2 मिनट के लिए ठहराव दिया गया है यह गाड़ी उरकुरा स्टेशन पर 21:00 आगमन कर 21:02 बजे प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 18110 इतवारी टाटा एक्सप्रेस दिनांक 10 फरवरी 2023 को रायपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग उरकुरा सरोना होते हुए टाटानगर जाएगी इस गाड़ी का उरकुरा में 2 मिनट के लिए ठहराव दिया गया है यह गाड़ी उरकुरा स्टेशन पर 05:58 आगमन कर 06:00 बजे प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 18239 गेवरा रोड -इतवारी एक्सप्रेस दिनांक 9 फरवरी 2023 को रायपुर स्टेशन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग उरकुरा -सरोना होते हुए इतवारी जाएगी इस गाड़ी का उरकुरा में 2 मिनट के लिए ठहराव दिया गया है यह गाड़ी उरकुरा स्टेशन पर 22:17 बजे आगमन कर 22:19 बजे प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 18240 इतवारी बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 9 फरवरी 2023 को रायपुर स्टेशन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग उरकुरा सरोना बाईपास होते हुए बिलासपुर जाएगी इस गाड़ी का उरकुरा में 2 मिनट के लिए ठहराव दिया गया है यह गाड़ी उरकुरा स्टेशन पर 05:13 बजे आगमन कर 05:15 बजे प्रस्थान करेगी।