Saturday, July 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़रायपुर ​ब्रेकिंग: इंडस्ट्रीयल एरिया में 46 हजार किलो कबाड़ बरामद, 6 आरोपी...

रायपुर ​ब्रेकिंग: इंडस्ट्रीयल एरिया में 46 हजार किलो कबाड़ बरामद, 6 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर की पुलिस ने धरसींवा इलाके में चोरी का कबाड़ बेचने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरी का माल लेकर आरोपी धरसींवा के इंडस्ट्रियल एरिया में माल खपाने की फिराक में थे। कई कारखानों के संचालकों से कबाड़ बेचने के लिए संपर्क कर रहे थे। तभी किसी ने पुलिस को खबर कर दी।

पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने भिलाई के स्टील प्लांट एरिया के आसपास के जगहों से काफी सारा लोहा और कबाड़ का सामान चुरा कर रखा था। पिछले कई महीनों से भिलाई स्टील प्लांट के आसपास के इलाके में यह एक्टिव थे। बकायदा 3 ट्रकों में चोरी का सामान भरकर यह रायपुर पहुंचे हुए थे।

46 हजार किलो कबाड़

इन बदमाशों के पास से 46 हजार 690 किलो कबाड़ मिला है। जिसकी कीमत लगभग 14 लाख 43 हजार 500 के आसपास आंकी गई है। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी दुर्ग-रायपुर के रहने वाले हैं, इनमें टिकेश्वर प्रसाद, के साई कुमार राव, सोहन यादव, आशीष यादव, अजय नारंग और सुखलाल सिंह नाम के युवक शामिल हैं, इनके तीन ट्रकों को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments