कोरबा। कोरबा के न्यू शारदा विहार निवासी जनाब उमर इमाम अब हमारे बीच नहीं रहे। मरहूम उमर इमाम वरिष्ठ पत्रकार शमी इमाम और कोरबा एक्वेरियम के संचालक जाफर इमाम के पिता थे। शनिवार को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास से दोपहर की नमाज के बाद 2:00 बजे पुरानी बस्ती स्थित कब्रिस्तान के लिए रवाना होगी जहां उन्हें सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।