विधायक की पहल लाई रंग… धान बेचने के लिए किसानों को नही लगाना पड़ेगा 20 KM का चक्कर

0
202

कोरबा। पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र में दो नए धान उपार्जन केंद्रों को शासन ने अनुमति दे दी है। इनमें पोटापानी और तानाखार शामिल है। उपार्जन केंद्रों की संख्या अब 55 से बढ़कर 60 हो गई है। नए धान उपार्जन केंद्र के आसपास के किसानों को पहले 20 किमी दूर धान बेचने जाना पड़ता था। किसानों की समस्या को देखते हुए पाली तानाखार विधायक मोहित केरकट्टा ने उपार्जन केंद्र बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री व खाद्य मंत्री से विशेष तौर पर आग्रह किया था। उनके आग्रह पर उपार्जन केंद्रों को स्वीकृति मिल गई है। अब किसानों को 20 किमी की लंबी दूरी तय कर धान बेचने नही जाना पड़ेगा।

बता दें कि पाली तानाखार विधायक ने कहा कि विगत वर्ष समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिये बनाए केंद्रों के अतिरिक्त और केंद्रों की ज़रूरत किसानों द्वारा महसूस की जा रही थी. उन्होंने इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को अवगत कराया था. इस बात को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धान खरीदी केंद्रों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है. विधायक मोहित केरकेट्टा का कहना है कि ज्यादा संख्या में धान खरीदी केंद्र खुलने से किसानों को दूर नहीं जाना पड़ेगा, इससे उन्हें बहुत सुविधा हो जाएगी।

ज्ञात हो कि इस वर्ष 1 नवम्बर से छत्तीसगढ़ सरकार समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हुई है। श्री केरकेट्टा ने बताया कि इस वर्ष धान की बंपर आवक होने वाली है, इसके अनुसार सरकार ने तैयारी कर रखी है।

 

274 किसानो को मिलेगी सुविधा

 

पाली ब्लाक के पोटापानी मे धान उपार्जन के केंद्र शुरू होने से आसपास के 274 किसानों को सुविधा मिलेगी।
इसमें पोटापानी धान खरीदी केंद्र अंतर्गत ग्राम पोटापानी, अलगीडांड, बग्धरीडांड, गांव के 274 किसानों को फायदा होगा।

14 गांवों के किसानों को मिलेगा लाभ

 

पाली तानाखार के विधायक मोहित केरकेट्टा के प्रयास का लाभ 14 गांवों के 274 किसानों को मिलेगा। जिसमें तानाखार,बरपाली,अमलीभावना,घरी पखना,घुंचपुर, केनाडांड,दर्राभांठा, बांझीबन,डगनिया, कोड़ा, गुडरुमुड़ा, हथमार,किरगी कला, के 274 किसान लाभान्वित होंगे।