मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में इन दिनों शराबियों के उत्पात से आमजन बेहद परेशान है। ताजा मामला पलोहाबड़ा गांव से सामने आया है, जहां एक शराबी ने नशे में धुत्त होकर एक मासूम बच्चे और उसकी मां की जमकर पिटाई कर दी। शराबी की यह करतूत मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा कि शराबी बबलू के आतंक से पूरा गांव परेशान है, बावजूद इसके पुलिस तमाशबीन बनी हुई है। ग्रामीणों की माने तो आए दिन बबलू किसी न किसी को शराब के नशे में मारता पीटता रहता है और विगत दिवस भी गली से गुजर रहे एक मासूम बच्चे को बड़ी बेहरमी से पीटा। जैसे-तैसे बच्चा भाग कर मंदिर में पूजन कर रही अपनी मां के पास पहुंचा तो वहां भी शराबी पहुंच गया, जहां बच्चे की उसने पिटाई की।
घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद
वहीं जब बच्चे की मां ने अपने बेटे को बचाने की कोशिश की तो बबलू ने मां पर भी हमला कर दिया। मां के हाथों में और बच्चे के दोनों कान में गंभीर चोट लगी है। शराबी की सारी करतूत मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बावजूद इसके पलोहा थाने की पुलिस ने पीड़ित महिला और उसके बच्चे की शिकायत पर सामान्य धाराओं में मामला दर्ज किया है और आरोपी की गिरफ्तारी तक नहीं की।
पुलिस की कार्रवाई नहीं करने से आरोपियों के हौसले और बुलंद हो गए हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि जैसे ही परिजन द्वारा शिकायत की गई है, आरोपी बबलू पर मामला दर्ज किया गया है। अब सवाल यह उठता है कि सिर्फ मामला दर्ज करने से क्या आरोपी अपनी करतूत से बाज आ जाएगा।