सक्ती विधानसभा में लगे राजा साहब जिंदाबाद के नारे..डॉ महंत के विरोध में खुल कर आये कांग्रेसी…

0
494

सक्ती । जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहा है वैसे वैसे सक्ती विधायक व विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत की मुश्किलें बढ़ते ही जा रही हैं कुछ दिन पहले तक डॉ महंत का विरोध अंदरूनी तौर पर था लेकिन अब कांग्रेसी खुल कर विरोध में आ गए है।

इस बात का उदाहरण सोमवार को सक्ती रेस्टहाउस में उस वक्त देखने को मिला जब कार्यकर्ताओ और आम जनता की नब्ज टटोलने हिमाचल प्रदेश से आब्जर्वर सुरेश कुमार सक्ती पँहुचे थे इस दौरान सक्ती राजा धर्मेन्द्र सिंह के समर्थकों ने धर्मेन्द्र सिंह के पक्ष में जम कर नारेबाजी करते हुए शक्तिप्रदर्शन किया।

बता दे कि इस दिनों सक्ती में सियासी पारा उफान पर है कांग्रेस की टिकिट के लिए कांग्रेसियों ने थोक में आवेदन किये है जिसमे धर्मेन्द्र सिंह और मनहरण राठौर का नाम प्रमुख है और खास बात यह है कि साल 2018 तक टिकिट के लिए दावेदारी पेश करने वाले पं. देवेन्द्र अग्निहोत्री ने इस बार टिकिट के लिए आवेदन ना देकर सक्ती राजा के समर्थन में आ गए है और राजा सुरेन्द्र बहादुर के पुत्र धर्मेन्द्र सिंह को टिकिट दिलाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे है।

जिस तरह ये तीनो दिग्गज डॉ महंत का खुलकर विरोध कर रहे है उसे देखकर राजनीतिज्ञ इसे खतरे की घंटी बता रहे है।