न्यूज डेस्क । दहेज एक सामाजिक अभिशाप है. इसके कारण बहुत से विवाहित महिलाओं को घरेलू हिंसा और उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है. इस बुराई से निपटने के लिए बहुत से कानूनों और योजनाओं को शुरू किया गया है, लेकिन अभी भी इस प्रथा से जुड़े मामले सामने आते रहते हैं. दहेज के लिए लड़कियों को घर से निकाल दिया जाता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में एक दूल्हे ने मोटरसाइकिल की डिमांड की, लेकिन जब इस बारे में ससुर को पता चली तो वह शादी वाले दिन ही अपने दामाद को चप्पलों से पीटता है. हालांकि, यह वीडियो स्क्रिप्टेड ज्ञात हो रहा है.
शादी के बाद ससुर ने दामाद को पीटा
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ससुर द्वारा दूल्हे के गिरेबान पकड़कर उसे चप्पलों से पीटा जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन शादी के बाद विदाई के समय बाहर निकल रहे होते हैं. तभी ससुर आता है और गुस्से में दूल्हे का गिरेबान पकड़कर उसे चप्पल दिखाता है. इतना ही नहीं, उसने दामाद को चप्पलों से पीटा और कहता है कि क्या वह जमीन बेच कर उसे मोटरसाइकिल देगा. वह फिर दूल्हे को चप्पल से पीटता है. वीडियो में पीछे कई महिलाएं भी चल रही होती हैं और विदाई के वक्त लोकगीत गाने लगती हैं. वहीं दूल्हा अपनी दुल्हन का हाथ पकड़कर आगे चलने लगता है.
वीडियो देखकर लोग बोले कि यह तो स्क्रिप्टेड है
इस वीडियो को पूर्व आईपीएस अधिकारी (@ipsvijrk) ने शेयर करते हुए लिखा है कि दहेज का विरोध करें, परन्तु इस तरीके का समर्थन नहीं! दरअसल, इस वीडियो को एक यूजर ने दो दिन पहले अपने ट्विटर पर शेयर किया था. जिसमें उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, “वाह ससुर जी…दामाद जी ने मोटरसाइकिल क्या मांगी, मार पड़े चप्पल उतारकर. आनंद लीजिए पर दहेज नहीं.” इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, “यह एक्टिंग कर रहे हैं. पहले भी पत्नी के द्वारा इनका मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है.” दूसरे ने लिखा, “ये तो स्क्रिप्टेड नाट्य प्रस्तुति लगती है. बैकग्राउंड में महिलाएं हंसती दिख रही हैं.”