सादे कपड़ों में पुलिस बांट रही थी फ्रूटी, लालच में फंसी… जानें कैसे पकड़ी गई डाकू हसीना

0
348

न्यूज डेस्क। पंजाब के लुधियाना जिले में हुई साढ़े 8 करोड़ की लूट की मास्टरमाइंड डाकू हसीना उर्फ मनदीप कौर को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने उसे उत्तराखंड के हेमकुंड साहिब से गिरफ्तार किया है। लुधियाना पुलिस ने डाकू हसीना के कई साथियों को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन वो फरार थी। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया। पुलिस को उसकी लोकेशन हेमकुंड साहिब के आसपास की मिली। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए प्लान बनाया। पुलिस ने इस धार्मिक स्थल के बाहर मैंगो जूस (फ्रूटी) का लंगर लगाया था। इस लंगर में जैसे ही डाकू हसीना और उसका पति मैंगो जूस लेने आए पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने दिया माथा टेकने का मौका

पुलिस ने मामला की जानकारी देते हुए बताया कि डाकू हसीना और उसके पति को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया गया था। हेमकुंड साहिब में बहुत अधिक भीड़ होती है। ऐसे में आरोपियों को पकड़ना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी। पुलिस ने बताया कि डाकू हसीना और उसके पति पर हमारी पूरी नजर थी। हमने इंसानियक के नाते डाकू हसीना और उसके पति को माथा टेकने का मौका दिया।

ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

 

10 जून को कुछ हथियारबंद लुटेरों ने लुधियाना के न्यू राजगुरु नगर इलाके में स्थित सीएमएस सिक्योरिटीज के कार्यालय में सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया था और 8.49 करोड़ रुपये नकदी लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में डाकू हसीना समेत 9 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। लूट की मास्टरमाइंड डाकू हसीना उर्फ मनदीप कौर मूल रूप से लुधियाना के डेहलों की रहने वाली है।

9 आरोपी गिरफ्तार, 2 अभी भी फरार

पुलिस ने इस मामले में अबतक 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि इस लूट की मास्टरमाइंड डाकू हसीन पर काफी कर्ज था। उसने आसानी से पैसा पाने के लिए शॉर्टकट रास्ता खोजा।

घरों में साफ सफाई का काम करती है डाकू हसीना की मां

डाकू हसीना की मां लोगों के घरों में साफ-सफाई का काम करती है। डेहनों गांव के लोग बताते है कि डाकू हसीना मां मेहनतकश महिला है। छोटे भाई हरप्रीत को मोना ने अमीर बनने के सपने दिखा अपने साथ रखा और लूट की वारदात में शामिल किया। क्योंकि मोना को यकीन था कि वह लूट की वारदात कर लेगी और किसी को पता भी नहीं चलेगा। लूट के पैसों में उसके परिवार के ज्यादा तीन हिस्से उन्हें मिलेंगे।

जल्द अमीर बनना चाहती थी डाकू हसीना
जल्द अमीर बनना चाहती थी डाकू हसीना

डाकू हसीना के गांव के लोगों का कहना है कि कि मोना जल्द अमीर बनने के चक्कर में इस तरह के कदम उठाती आई। लोग बताते है कि पुलिस यदि मोना का पिछले 2 से 3 साल का मोबाइल डाटा रिकार्ड खंगाले तो बहुत से ऐसे युवाओं का खुलासा हो सकता है जो मोना के हनीट्रेप का शिकार हुए होंगे।