कवर्धा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को कवर्धा विधानसभा के सहसपुर लोहारा में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे। छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर मुख्यमंत्री बघेल ने की भेंट-मुलाकात की शुरुआत की । उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव और वनमंत्री मोहम्मद अकबर भी मौजूद थे।

पहली बार हुआ है जब जय-वीरू की यह जोड़ी भेंट-मुलाकात का मंच साझा कर रही है।क्योकि सिंहदेव कवर्धा के प्रभारी मंत्री हैं। इस बार उनका दौरा कबीरधाम जिले की कवर्धा विधानसभा सीट पर केंद्रित है। वहां झलमला में उनकी चौपाल हुई। इसके बाद सीएम समेत कई मंत्री,कलेक्टर ने सहसपुर लोहारा में किसान के घर में भोजन किया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसान मोहन के घर में छत्तीसगढ़ का पारंपरिक भोजन किया। कबीरधाम जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर, कलेक्टर जनमेजय महोबे भी छत्तीसगढ़ी भोजन का आनंद लिया।

RO - 12460/ 2 RO - 12460/ 2