रामानुजगंज। छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक बृहस्पत सिंह द्वारा सहकारी बैंक के कर्मचारी को थप्पड़ मारना महंगा पड़ गया। विधायक पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर प्रदेश के सहकारी बैंक के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। बैंक कर्मचारी से मारपीट का वीडियो वायरल होने पर अब मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
इधर प्रदेश के नगरीय निकाय मंत्री ने विवादित बयान दिया है। इससे मामला राजनीतिक रंग पकड़ लिया है। बीजेपी ने विधायक से इस्तीफा मांगा है। बीजेपी पर जवाबी हमला बोलते हुए मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि 15 साल में कुछ अधिकारी बेकाबू हो गए थे। हालांकि कछ लोग सुधर गए, लेकिन बहुत लोगों को सुधारना जरूरी है।
डहरिया ने कहा, हमेशा से जनप्रतिनिधि जनता की बात करते हैं। लेकिन कभी.कभी इंसान को गुस्सा आ जाता है। इसका यह मतलब नहीं कि बिना सोचे समझे इस्तीफे की मांग की जाए।
0-विधायक पर ठोस कार्यवाही होने तक जारी रहेगी हड़ताल
इस घटना के विरोध संघ के कर्मचारियों ने बैंक बंद रखने का ऐलान कर दिया है। बैंक कर्मचारियों का कहना है कि यह हड़ताल 6 अप्रैल तक जारी रहेगी।
इतना ही नहीं संगठन के अध्यक्ष आरके खेर ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब तक विधायक पर ठोस कार्यवाही नहीं की जाएगी तब तक बैंक कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल रहेंगे।
बता दें रामानुजगंज के कांग्रेस विधायक कर्मचारी से मारपीट किए जाने के लिए पहले भी विवादों में रहे हैं। ताजा मामला उनकी परेशानी और बढ़ा सकता है।