सीजी पॉलिटिक्स: कांग्रेस को मिली 1823.08 करोड़ की आयकर नोटिस का विरोध, कल जिलों में मशाल जुलूस निकालकर होगा प्रदर्शन

0
65

रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस की मुसीबत कम होने का नाम ले रही है। शुक्रवार को कांग्रेस को मिली 1823.08 करोड़ की आयकर नोटिस के विरोध में शनिवार 30 मार्च को छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

बता दें कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को आईटी विभाग से 1823.08 करोड़ रूपए का भुगतान करने के लिए ताजा नोटिस मिला। पहले ही आईटी विभाग ने कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते से जबरन 135 करोड़ रूपए निकाल लिए हैं।

विरोध प्रदर्शन के अगले दिन स्थानीय वरिष्ठ नेताओं और पार्टी पदाधिकारियों को शामिल करते हुए कांग्रेस पार्टी के उम्मीद्वारों के नेतृत्व में सभी निर्वाचन क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।