सीजी बिग ब्रेकिंग: बिलासपुर सिम्स में भर्ती ओमिक्रोन का पहला मरीज डिस्चार्ज

0
205

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में कुछ दिनों पहले ओमिक्रॉन से संक्रमित एक मरीज की बात सामने आई थी।  बताया जा रहा है की जिस व्यक्ति में ओमिक्रॉन के लक्षण सामने आये थे वो अब पूरी तरह स्वस्थ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ओमिक्रोन मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार अधिकारियों के मुताबिक संक्रमित मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री भी सामने आई थी।

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग जांच के लिए भेजा गया था। इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज भुवनेश्वर में सैंपल की जांच की गई, जिसमें उसके ओमिक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।