सीजी ब्रेकिंग: घात लगाकर बैठे थे, मौका पाते ही रुपयों से भरे बैग लेकर हुए फरार

0
186

रायगढ़। जिले के कापू ​थाना क्षेत्र में आईडीएफसी बैंक के लोन रिकवर कर्मी से मड़वाताल घाट पहाडी में घात लगाकर बैठे पल्सर बाइक सवार तीन लुटेरों ने रकम से भरे बैग को लूटकर फरार हो गए। बैग में एक लाख 690 रुपये थे। कापू पुलिस आरोपियों की खोजबीन में जुट गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मदनपुर इंजको पत्थलगांव के रहने वाले लालू प्रसाद यादव आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पत्थलगांव में फील्ड आफिसर के पद पर पदस्थ हैं। वे सखी शक्ति ग्रुप लोन के कलेक्शन के लिए तीन मार्च को इंचपारा, पेलमा , जमरगा, सरिया गए थे। यहां सदस्यों से एक लाख 690 रुपये एकत्रित कर काले रंग के बैग में रकम को रखकर ग्राम सरिया से पत्थलगांव जाने के लिए निकले थे।

इस बीच मड़वाताल पहाडी घाट के पास बगैर नंबर प्लेट पल्सर में घात लगाकर बैठे तीन युवकों ने दोपहर 2:40 से 2:45 के बीच उन्हें हाथ देकर रुकवाए। इस पर बाइक सवार बैंक कर्मी ने अपनी मोटर साइकिल को रोका दिया। इसके बाद एक पतला दुबला युवक पीछे से आकर रुपये से भरा बैग को छीन लिया।