सीजी हादसा: एक के बाद तीन हाइवा एक बुजुर्ग को कुचलती हुए निकली, खुरच.खुरच कर निकालना पड़ा शव

0
339

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में बुधवार को मॉर्निंग वॉक पर निकले एक बुजुर्ग को तेज रफ्तार हाइवा ने कुचल दिया, जिस वक्त ये हादसा हुआ उसी वक्त पीछे से आ रही दो और हाइवा बुजुर्ग की लाश को पारी पारी से कुचलते हुए गुजर गई। सड़क पर बिखरी लाश को खुरच खुरच कर निकालना पड़ा। इस हादसे को जिसने भी देखा वो सहम गया। हादसा जांजगीर चांपा के नेशनल हाईवे-49 पर हुआ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बनारी गांव निवासी किसान सैतराम सारथी (65) रोज की तरह आज भी मॉर्निंग वॉक पर निकला था। वह घर से कुछ दूर पुटपुरा चौक के पास पहुंचा था कि बिलासपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार हाइवा ने टक्कर मार दी। चेतराम सड़क पर गिरा तो हाइवा उसे कुचलते हुए निकल गई। तभी पीछे से आ रही दो अन्य हाइवा ने भी कुचल दिया। जिससे सैतराम का शव टुकड़े-टुकड़े होकर सड़क पर बिखर गया।

आसपास के लोगों ने देखा तो डायल-112 को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस पहुंची और शव को मशक्कत के बाद एकत्र किया। कई जगह पर शव सड़क से चिपक गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। हाइवा का पता लगाया जा रहा है।