सुल्ली डील और बुल्ली बाई मामले में जानें क्यों भड़कीं ये शख्स, जानें क्या है बुल्ली बाई का पूरा मामला

0
198

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने सोमवार को ‘बुल्ली बाई’ ऐप मामले में साइबर क्राइम सेल, दिल्ली पुलिस को समन जारी किया। आयोग के मुताबिक एक समुदाय विशेष की लड़कियों की तस्वीरों को उनकी सहमति के बिना आनलाइन मीडिया प्लेटफार्म ‘गिटहब’ पर अपलोड किया गया था। जिसे ‘बुल्ली डील आफ द डे’ के नाम से साझा किया जा रहा था।

स्वाती मालीवाल ने ट्वीट ने कर दिल्ली पुलिस की आलोचना करते हुए कहा कि पहले सुल्ली डील हुआ अब बुल्ली बाई। दोनों में मुस्लिम लड़कियों की आनलाइन बोली लगाई गई। दिल्ली पुलिस अगर सुल्ली डील के दोषियों को अरेस्ट करके कड़ी सज़ा दिलाती तो आज बुल्ली बाई नहीं होता। आयोग ने साइबर सेल को कमीशन में पेश होकर यह बताने को कहा है कि दोनों केस में कितने लोग अरेस्ट हुए।