सेल्समैन को भारी पड़ा किसान की बेज्जती ,गरीब समझकर शोरूम से भगाया, 30 मिनट में दस लाख लेकर SUV खरीदने पहुंचा किसान

0
420

लखनऊ।अंग्रेजी की एक कहावत है डोन्ट जज द बुक बाय इट्स कवर यानी बिना किसी का जाने समझे उसके बारे में राय नहीं बनानी चाहिए. लेकिन हम अक्सर ये गलती करते हैं और बिना जाने पहचाने किसी के बारे में राय बना लेते हैं. ऐसी ही गलती कर बैठा महेंद्रा शोरूम का सेल्स मैनेजर जिसने मामूली से कपड़े पहनकर गाड़ा देखने आए शख्स को बेज्जत करके भगा दिया. उस बेचारे सेल्स मैनेजर को क्या पता था कि वो जिसे भगा रहा है वो थोड़ी देर में पूरे पैसे लेकर आ जाएगा और कार मांगने लगेगा और कार नहीं देने पर बवाल होगा.

मामला कर्नाटक के तुमकुर का है जहां एक किसान अपने दोस्तों के साथ महेंद्रा शोरूम में कार देखने आया. किसान और उसके दोस्तों के मामूली से कपड़े देख सेल्स मैनेजर को लगा ये लोग तफरी काटने आए हैं. उसे लगा कि ये लोग टाइम पास कर रहे हैं क्योंकि जो कार वो देख रहे थे वो दस लाख की थी और उनकी हालत देखकर लग रहा था कि उनकी जेब में दस रूपये भी नही होंगे. सेल्स मैनेजर ने सबको शोरूम से भगा दिया लेकिन जाते हुए किसान ने कहा कि अगर वो पैसे लेकर आया तो उसे तुरंत ये कार उसे देनी होगी. सेल्स मैनेजर ने भी ताव में कह दिया कि दस लाख लेकर आओ और कार ले जाओ.