हिमाचल की 68 विधानसभा सीटों पर मतदान कल,412 उम्मीदवारों की किस्मत का वोटर करेंगे फैसला

0
131

शिमला। Himachal Pradesh Assembly Elections: हिमाचल प्रदेश की 14वीं विधानसभा के लिए 68 विधानसभा सीटों पर शनिवार को मतदान होगा। मतदान सुबह आठ बजे से सुबह पांच बजे तक होगा। चुनाव मैदान में उतरे 412 उम्मीदवारों के भविष्य पर 55.92 लाख मतदाता अपना फैसला सुनाएंगे। बता दें कि प्रदेश में 36 हज़ार से अधिक मतदाता डाक मतपत्रों से मत डाल चुके हैं।

Himachal Pradesh Assembly Elections: मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि मतदान केन्द्रों में 7235 ग्रामीण क्षेत्रों में हेैं जबकि 646 शहरी मतदान केन्द्रों की संख्या 646 हैं। सबसे अधिक 1625 मतदान केन्द्र कांगड़ा जिला में हैं जबकि सबसे कम 92 लाहौल-स्पीति जिला में हैं।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित इन मंत्रियों का होगा फैसला

Himachal Pradesh Assembly Elections: विस चुनाव में जिन प्रमुख नेताओं की किस्मत ईवीएम में कैद होगी, उनमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित उनके नौ केबिनेट मंत्री, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू इत्यादि शामिल हैं।

Himachal Pradesh Assembly Elections: बता दें कि राज्य में सभी सीटों पर एक चरण में मतदान हो रहा है। चुनाव परिणाम गुजरात के साथ आठ दिसम्बर को आएंगे। हिमाचल में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच होगा, हालांकि कुछ सीटों पर आम आदमी पार्टी ने इसे त्रिकोणीय बना दिया है।