अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश: 4 गिरफ्तार, 1 फरार…

16

The Duniyadari: कबीरधाम- कबीरधाम जिले में हाल ही में बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं के बीच पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और चोरी की दो हाईवा, दो बाइक, एक कार और चार मोबाइल फोन जब्त किए हैं। जब्त की गई कुल संपत्ति की अनुमानित कीमत करीब 41 लाख 60 हजार रुपये है।

12 अप्रैल की रात कबीरधाम मुख्यालय से एक हाईवा चोरी होने की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS) के निर्देशन में कोतवाली और साइबर सेल की संयुक्त टीम बनाई गई। जांच में लगे अफसरों ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी विश्लेषण और सर्विलांस की मदद से गिरोह के हरियाणा के मेवात क्षेत्र से संचालित होने की पुष्टि की।

21 अप्रैल को गिरोह की गतिविधियां फिर सक्रिय हुईं, जिसकी सूचना मिलते ही जिले में सादी वर्दी में विशेष निगरानी दल और नाकेबंदी की गई। 22-23 अप्रैल की रात जबलपुर रोड पर एक हाईवा दिखाई दी, जिसे देखकर चालक फरार हो गया। कुछ ही देर बाद बाइक लूट की सूचना पर पुलिस ने खेतों की घेराबंदी कर रम्हेपुर के पास से उजेर खान और मुसेद खान को पकड़ा।

पूछताछ में उन्होंने कबूला कि एक हाईवा को गुजरात में बेच दिया गया है और 22 अप्रैल की रात बेमेतरा से एक और हाईवा चोरी की थी। गिरोह के अन्य दो सदस्य समीम खान और जमील खान को रायपुर से गिरफ्तार किया गया है। एक अन्य आरोपी रोशन खान अभी फरार है।

पुलिस ने अब तक जिन वाहनों और उपकरणों को जब्त किया है, उनमें शामिल हैं:

बेमेतरा से चोरी गई हाईवा: ₹30 लाख

चोरी में प्रयुक्त कार: ₹10 लाख

रायपुर से चोरी गई बाइक: ₹50 हजार

घुक्सा से छीनी गई बाइक: ₹50 हजार

चार मोबाइल: ₹60 हजार

गिरोह ने पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा के डामर प्लांट यार्ड से भी हाईवा चोरी की थी। आरोपियों की गतिविधियां हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात और छत्तीसगढ़ तक फैली हुई हैं। गिरोह वाहनों को फर्जी दस्तावेजों के सहारे बेचता था।

इस कार्रवाई में थाना कोतवाली, साइबर सेल, डीआरजी और तकनीकी टीमों की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस की इस मुस्तैदी ने साबित कर दिया है कि कितनी भी बड़ी साजिश हो, कबीरधाम पुलिस की निगरानी से बच पाना नामुमकिन है।

गिरफ्तार आरोपी

मोहम्मद उजेर उर्फ उज्जी खान (27), नूह, हरियाणा

मुसेद खान (20), भरतपुर, राजस्थान

मोहम्मद समीम उर्फ छोटा काला (32), नूह, हरियाणा

जमील खान (58), नगीना, नूह, हरियाणा

फरार: रोशन खान – तलाश जारी।

यह ऑपरेशन पुलिस की रणनीति, तकनीकी दक्षता और सतर्कता का बेहतरीन उदाहरण है।