अंबेडकर प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ मामले में 27 संदिग्धों में से अभी तक आरोपी नहीं पकड़ा गया, पुलिस कर रही तलाश

103
Oplus_16908288

The Duniyadari: रायगढ़- रायगढ़ में पुलिस उस आरोपी की तालाश में है, जिसने डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से छेड़छाड़ की थी। सोमवार की रात पुलिस कई संदिग्धों को थाने लेकर आई। उनसे पूछताछ की गई, लेकिन आरोपी पकड़ा नहीं गया है। सोमवार को पुलिस ने मामले की सूचना पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए अपनी जांच पड़ताल शुरू की।

जहां रात में 27 ऐसे संदिग्ध लोग जिन पर संदेह किया गया, उन्हें थाना लाया गया। उनसे पूछताछ की गई। इसके अलावा उन लोगों पर भी पुलिस ने नजर रखी, जो ऐसी गतिविधियों को अंजाम दे सकते थे। उस क्षेत्र में रात में घूमने वाले, शराबी, घुमंतु लोगों के साथ गुंडा बदमाशों से भी पूछताछ की गई।

आरोपी की धरपकड़ के लिए 5 अलग-अलग टीम बनाई गई है, जो पूरे मामले में बारीकी से जांच कर रही है। टीम में साइबर सेल के साथ ही थाने के अधिकारी और स्टाफ शामिल हैं। दूसरे दिन भी यह टीम लगातार जांच पड़ताल कर रही।

CSP आकाश शुक्ला ने बताया कि मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस की अलग-अलग टीम बनाकर जांच की जा रही है। निगरानी बदमाश के साथ ही संदिग्ध लोगों को थाना लाकर पूछताछ की गई है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। मामले में जांच चल रही है।