अखिलेश यादव का वार – भाजपा सरकार ने चौपट की शिक्षा व्यवस्था, 2027 में युवा लेंगे हिसाब”

9

The Duniyadari : लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शिक्षा व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों ने प्रदेश की शिक्षा प्रणाली को चौपट कर दिया है। छात्रों और युवाओं के भविष्य से ऐसा खिलवाड़ पहले कभी नहीं हुआ जैसा मौजूदा सरकार में हो रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में टीआईआर (थ्रो इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट) की व्यवस्था लागू करने के निर्देश पर सवाल उठाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यदि जांच होनी है तो सबसे पहले कुलपतियों की जांच की जानी चाहिए, जो सिफारिश और पर्चियों के दम पर कुर्सी तक पहुंचे हैं। साथ ही विश्वविद्यालयों में हुए वित्तीय गड़बड़ियों और परीक्षा घोटालों की भी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

सपा प्रमुख ने कहा कि शिक्षकों की भर्ती में आरक्षण से जुड़े घोटालों की छानबीन जरूरी है। विश्वविद्यालयों में “नॉट फाउंड सूटेबल (NFS)” को राजनीतिक हथियार बनाकर पीड़ितों को दबाने का काम किया जा रहा है, इसकी भी पड़ताल होनी चाहिए। इसके अलावा विश्वविद्यालयों की मान्यता, प्रवेश प्रक्रिया की खामियां, छात्रवृत्ति योजनाओं में हुए घोटाले, फर्जी डिग्रियों का खेल और निजी विश्वविद्यालयों में सत्ता से जुड़े लोगों के काले धन की जांच भी होनी चाहिए। अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि पारदर्शिता दिखानी है तो जांच की शुरुआत वहां से होनी चाहिए, जहां खुद मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं।

उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था तभी सुधरेगी जब भाजपा सत्ता से बाहर होगी। भाजपा के एजेंडे में न शिक्षा है, न रोजगार और न ही युवाओं का भविष्य। अगर शिक्षा उनकी प्राथमिकता होती तो प्रदेश में 27 हजार प्राथमिक विद्यालय बंद न किए जाते। भाजपा गरीब तबके के बच्चों को पढ़ाई से दूर करने की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं के साथ धोखे और झूठे वादों का दौर अब खत्म होने वाला है। 2027 के विधानसभा चुनाव में नौजवान भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाकर अपने साथ हुए अन्याय और अपमान का बदला लेंगे।