अखिलेश यादव ने यूपी सरकार के जाति हटाने के आदेश पर उठाए सवाल

13

The Duniyadari :लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जाति का नाम और अन्य संकेत दस्तावेजों से हटाने के आदेश पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या इससे लंबे समय से चली आ रही जातिगत भेदभाव की मानसिकता और उससे जुड़ी साज़िशों को खत्म किया जा सकेगा।

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 5000 सालों से समाज में व्याप्त जातिगत भेदभाव को दूर करने, वस्त्र, प्रतीक और वेशभूषा के माध्यम से होने वाले जाति-प्रदर्शन को रोकने, और किसी के मिलने पर ‘जाति’ पूछने जैसी मानसिकता को खत्म करने के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने यह भी पूछा कि झूठे आरोप लगाकर किसी को बदनाम करने और घर की सफाई जैसी जातिगत सोच को समाप्त करने के उपाय क्या होंगे।

मुख्यमंत्री कार्यालय के आदेश के अनुसार, अब पहचान के लिए माता-पिता के नाम का उपयोग किया जाएगा और पुलिस रिकॉर्ड, थानों के बोर्ड, वाहन और साइनबोर्ड्स से जातिगत संकेत हटाए जाएंगे। सरकार ने इसे जातिगत भेदभाव समाप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।