The Duniyadari: कोरबा- जैसा सभी को ज्ञात है, पोड़ी – उपरोड़ा स्थित राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन 100 सीटर कन्या छात्रावास संचालित है , जिसमे दिनांक 06.01.2025 को 11 कक्षा की एक बालिका का गर्भपात हुआ जबकि छात्रावास में 3 दिवस पूर्व दिनांक 03.012025 को स्वस्थ जाँच किया गया था.
जिसमे बालिका के गरभास्वथा की बात सामने नहि आई विद्यार्थी परिषद् ने आज कोरबा जिला के पुरे जिला प्रशासन से यह मांग की है की इस मामले पर उचच स्तरीय जाँच की जाए एवं उस जाँच में कोई भी कोरबा का व्यक्ति अथवा अधिकारी शामिल न हो विद्यार्थी परिषद् ने मांग में यह भी रखा है की जिले के सभी शैक्षिक संस्थानो में साप्ताहिक काउंसिलिंग करवाई जाए तथा परिषद् द्वारा 7 दिन में पुरे मामले की रिपोर्ट मांगी गई है , अगर प्रशासन ने इस मामले में गावाब 7 दिवस के अंदर नहीं दिया तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जिला कोरबा शैक्षिक संस्थानो के छात्र छात्राओ के साथ उग्र आन्दोलन करेगी जिसके समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन कोरबा की होगी |